शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर रायपुर में आज शैक्षिक अधिगम सामग्री निर्माण एवं उपयोग विषय पर एलुमिनाई एसोसिएशन के द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन के प्रथम दिवस का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा के पूजा अर्चन व दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि एलुमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दीपांकर भौमिक जी का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एलुमिनाई एसोसिएशन के संरक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा के द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया ।
एलुमिनाई एसोसिएशन के समन्वयक डॉ सीमा अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का संक्षिप्त एवं सारगर्भित परिचय दिया।
प्राचार्य महोदय ने भी अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि के उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि व एसोसिएशन के अध्यक्ष महोदय ने विभिन्न शिक्षण अधिगम सामग्री के द्वारा कक्षाओं में कैसे एक शिक्षक विभिन्न विषयों जैसे विज्ञान, गणित, भाषा, सामाजिक विज्ञान आदि के अवधारणाओं को आसानी से छात्रों को प्रदर्शित कर समझा सकता है, को कार्यशाला में विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से प्रदर्शित किया।
कार्यशाला के दूसरे दिन के लिए उन्होंने बी.एड. के छात्राध्यापकों को अलग -अलग समूहों में बांटकर अपने विषय से संबंधित TLM शिक्षण अधिगम सामग्री बनाकर लाने के लिए कहा । कार्यशाला का दूसरा दिन ICT पर आधारित होगा इसकी भी जानकारी अतिथि महोदय के द्वारा दी गई। कार्यशाला का दूसरे दिन का आयोजन सोमवार दिनांक 18/08/2025 को होगा।
इस कार्यशाला में एलुमिनाई एसोसिएशन के संरक्षक प्राचार्य श्री आलोक कुमार शर्मा, समन्वयक डॉ सीमा अग्रवाल के साथ - साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं बी.एड. और एम. एड. के सभी छात्राध्यापक उपस्थित थे।