शासकीय शिक्षा महाविद्यालय शंकरनगर रायपुर में आई.सी.टी. पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14 एवं 15 दिसम्बर 2017 को किया गया। प्रषिक्षण में प्रतिभागी के रूप में शिक्षा महाविद्यालय के अकादमिक सदस्य सम्मिलित थे। जिसमें (टी.आई.एस.एस.) टाटा सामाजिक संस्थान मुम्बई से आये विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर श्री अजय सिंग, श्रीमती बिंदु तिरूमलई एवं श्री सौरभ मोहंती ने शिक्षा में तकनीकी एवं प्रोद्योगिकी विषय के अनुप्रयोग पर प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के अंतर्गत बहुत सारे साॅफटवेयर पर कार्य किया गया। जैसे - इनस्कैप, लिब्रे आफिस, जिओ जेब्रा, माइंड मैप, क्लिक्स प्लैटफार्म आदि। कार्यशाला में उन्होने बताया कि आगामी माह में चार दिवसीय कार्यशाला एडवांस स्तर पर कार्य किया जावेगा। कम्युनिटी आॅफ प्रैक्टिस को लगातार बनाये रखने के उद्देश्य से गुगल ग्रुप बनाया गया है। जिसमें शिक्षक अपने और दूसरो के काम को देख सकेंगे। कार्यषाला में प्राचार्य डाॅ, योगेश शिवहरे, श्री आलोक शर्मा, श्री यू.के. चक्रवर्ती, डाॅ. सीमा अग्रवाल सहित सभी अकादमिक सदस्यो ने काॅफी रूचि ली और अपने अध्यापन में इनका अनुप्रयोग करने की बात कहीं।
सभी अकादमिक सदस्यो ने इस कार्यशाला को उपयोगी बताया।
दिनांक 27/11/2017 को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, रायपुर के भवन का भूमिपूजन एवं छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह
आज दिनांक 31.10.17 को शासकीय शिक्षा महाविद्यालय सी .टी. ई. रायपुर में जनसँख्या शिक्षा एवं सतत विकास पर ’जोन स्तरीय’ विविध प्रतियोगिताऐं आयोजित हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री यू .के. चक्रवर्ती सहायक प्राध्यापक शिक्षा महाविद्यालय ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इसके उपरान्त महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक श्रीमती शेफाली मिश्रा ने पर्यवारण संरक्षण एवं जनसँख्या शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये। श्री चक्रवर्ती ने अनियंत्रित जनसँख्या वृद्धि को देश के लिए एक ज्वलंत समस्या बताते हुए देश और समाज के विकास में बाधक बताया। कार्यक्रम में जोन स्तरीय चार जिलों के 28 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। विजेताओं की सूचि कुछ इस प्रकार रही
1. रोल प्ले
प्रथम - पंचम दीवान शासकीय कन्या उ.मा.वि. भाटापारा ज़िला बलोदा बाज़ार
द्वितीय -.शासकीय आदर्श उ.मा.वि. महासमुंद ज़िला महासमुंद
2. नृत्य नाटिका
प्रथम- पंचम दीवान शासकीय कन्या उ.मा. वि.भाटापारा ज़िला बलोदा बाज़ार
3. पोस्टर मेकिंग
प्रथम- शासकीय उ.मा.वि. दलदल सिवनी ज़िला रायपुर
उक्त कार्यक्रम के प्रायोजक एस. सी. ई. आर. टी. एवं संयोजन सी. टी. ई. रायपुर रहा ।
कार्यक्रम का आयोजन मैडम मधु दानी के संरक्षण में हुआ जिसको संपन्न कराने में महाविद्यालय के छात्रों की सहभागिता रही ।
आज दिनांक 30.10.17 को शासकीय शिक्षा महाविद्यालय सी .टी.ई. रायपुर के सभागार में ’कॅरियर गाइडेंस’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें रायपुर ज़िले के चारो विकासखंडों के चुनिंदा शालाओ के प्राचार्यो ने शिरकत की।
उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रो को 10+2 के बाद करियर निर्णय हेतु कैसे तैयार किया जाए और उनका मार्गदर्शन कैसे किया जाए इस पर रणनीति तैयार की गई ।
कार्यशाला के माध्यम से निकले सभी सुझावों को आगामी योजना में शामिल कर स्कूलो तक इसे पहुँचाया जाएगा जिससे सभी छात्र सीधे लाभान्वित हो सकें।
शासकीय विद्यालयो के प्राचार्यो के अलावा श्री ओ. बी. लारी उपसंचालक रोज़गार कार्यालय रायपुर एवं सेवानिवृत प्राचार्य श्री चंद्राकर और श्रीमती एस. एन. अली भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य डॉ. योगेश शिवहरे ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और योजना का उद्देश्य और महत्ता स्पष्ट की उक्त कार्यशाला श्री सुनील मिश्रा के संरक्षण में एम्. एड. के छात्राध्यापको द्वारा आयोजित की गई ।
दिनांक 27.09.17 को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सी.टी. ई. रायपुर के सभागार में एम्. एड. द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापको ने कठपुतली संवाद एवं नाट्य विधा से अलग अलग दृश्यों के माध्यम से लिंग समानता पर प्रस्तुति दी।
उक्त कार्यक्रम में पगबंधी, दूध, महतारी, बैक सीट , शर्म , हल आदि नाट्य दृश्यों के माध्यम से समाज में लिंग भेद पर कड़ा प्रहार किया गया ।
अँधेरे से डर लगता है
थपकी दे कर आप ही सुला दो ना ’पापा’
और ड्राइवर की सीट पर जेंडर का नाम नहीं लिखा होता (संवादों ने बहोत तालियां बटोरी)
उक्त नाट्य प्रस्तुति का उद्देश्य विद्यालयों के माध्यम से समाज में फ़ैली लैंगिक असमानता को दूर करना था। छात्रों की इस जानदार प्रस्तुति से देखने वालों की आँखे भर आई ।
समन्वयक सुनील मिश्रा और संस्था के प्राचार्य डॉ योगेश शिवहरे जी ने इस प्रस्तुति से अभिभूत होकर छात्रों की भूरी भूरी प्रशंसा की और इस संजीदा विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।