दिनांक 12.01.2018 को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय , शंकरनगर रायपुर में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. योगेश शिवहरे ने अपने प्रेरक विचारों से बी.एड. तथा एम.एड. के छात्राध्यापकों को संबोधित किया। कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. सीमा अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को युग दिवस क्यों कहा जाता है इस पर बहुत ही शानदार जानकारी प्रदान की। श्रीमती मधु दानी ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इसके अलावा बी.एड. से भीमेंद्र साहू, वर्षा साहू, मोहित शर्मा, कु. अमी सोनी ने अपने विचार व्यक्त किये। बी.एड. द्वितीय वर्ष से सुनील नायक, ए.वर्मा, वर्षा परगनिहा, बबीता तिर्की, संतोष शर्मा ने तथा एम.एड. से प्रमिला खटकर, वाणी मसीह, आनंद मसीह, जया, शेखर साव, भास्कर देवांगन ने भाषण और कविताओं से सारे सदन का मन मोह लिया। इस प्रकार बडे़ ही धूम-धाम से स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को मनाते हुए उनके विचाारों को अपने जीवन में उतारने का सभी ने प्रण लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सम्मानीय आचार्य उपस्थित रहे।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा दिनांक 27.12.2017 से प्रारंम्भ- बी.एड./एम.एड. एवं ए.टी.के.टी. परीक्षा की समय-सारणी सलग्न है -
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा दिनांक 27.12.2017 से प्रारंम्भ- बी.एड./एम.एड. एवं ए.टी.के.टी. परीक्षा की समय-सारणी सलग्न है -
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा दिनांक 27.12.2017 से प्रारंम्भ- बी.एड./एम.एड. एवं ए.टी.के.टी. परीक्षा की समय-सारणी सलग्न है -
शासकीय शिक्षा महाविद्यालय शंकरनगर रायपुर में आई.सी.टी. पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14 एवं 15 दिसम्बर 2017 को किया गया। प्रषिक्षण में प्रतिभागी के रूप में शिक्षा महाविद्यालय के अकादमिक सदस्य सम्मिलित थे। जिसमें (टी.आई.एस.एस.) टाटा सामाजिक संस्थान मुम्बई से आये विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर श्री अजय सिंग, श्रीमती बिंदु तिरूमलई एवं श्री सौरभ मोहंती ने शिक्षा में तकनीकी एवं प्रोद्योगिकी विषय के अनुप्रयोग पर प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के अंतर्गत बहुत सारे साॅफटवेयर पर कार्य किया गया। जैसे - इनस्कैप, लिब्रे आफिस, जिओ जेब्रा, माइंड मैप, क्लिक्स प्लैटफार्म आदि। कार्यशाला में उन्होने बताया कि आगामी माह में चार दिवसीय कार्यशाला एडवांस स्तर पर कार्य किया जावेगा। कम्युनिटी आॅफ प्रैक्टिस को लगातार बनाये रखने के उद्देश्य से गुगल ग्रुप बनाया गया है। जिसमें शिक्षक अपने और दूसरो के काम को देख सकेंगे। कार्यषाला में प्राचार्य डाॅ, योगेश शिवहरे, श्री आलोक शर्मा, श्री यू.के. चक्रवर्ती, डाॅ. सीमा अग्रवाल सहित सभी अकादमिक सदस्यो ने काॅफी रूचि ली और अपने अध्यापन में इनका अनुप्रयोग करने की बात कहीं।
सभी अकादमिक सदस्यो ने इस कार्यशाला को उपयोगी बताया।