शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के IQAC के अंतर्गत गाइडेंस एवं काउंसलिंग प्रकोष्ठ के द्वारा कैरियर निर्देशन एवं परामर्श विषय पर बी.एड. एवं एम.एड.के छात्र अध्यापकों के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया ताकि कैरियर निर्देशन एवं परामर्श के ऊपर एक अनुप्रायोगिक धारणा बन सके इस हेतु मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर दीपा दास सहायक प्राध्यापक SCERT रायपुर को आमंत्रित किया गया, जिसमें निम्नांकित बातों पर प्रकाश डाला ।
छात्रों को कैरियर गाएडेंस एवं निर्देशन देने से पहले छात्रों की रुचि, अभिरुचि उनकी मजबूती ,कमजोरी के बारे में जानना चाहिए इसके लिए SWOT एनालिसिस के बारे में बताया गया। गाइडेंस एवं काउंसलिंग के अंतर को समझाते हुए उन्होंने छात्रों के अलग-अलग व्यक्त्तिव के बारे में मल्टीप्ल इंटेलिजेंस, इमोशनल इंटेलिजेंस, लर्निंग स्टाइल्स, कंपटेंसी, सॉफ्ट स्किल्स, मेटाकॉग्निशन लेफ्ट ब्रेन और राइट ब्रेन से जुड़े करियर के बारे में जानकारी प्रदान की उन्होंने आगे यह कहा कि जिंदगी के 40 साल हम कार्य क्षेत्र में गुजारते हैं, अगर हमारा कार्य क्षेत्र अपने रुचि का होगा तो हमारा कार्य हमारे लिए सुगम हो जाएगा इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि करियर के साथ एक मनोवैज्ञानिक पक्ष भी जुड़ा हुआ है कि अगर आप पायलट बनना चाहते हैं और आप गणित में अच्छे हैं परंतु आपको ऊंचाई से डर लगता है और आपको स्वयं भी पता नहीं है तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है काउंसलिंग को समझाते हुए मैडम दीपा ने गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि जब अर्जुन युद्ध क्षेत्र कुरुक्षेत्र में विषाद से भर गया था तो श्री कृष्ण ने अर्जुन की काउंसलिंग की थी, और काउंसलिंग जटिल अवस्था में काफी लंबी भी चल सकती है जैसा कि हम देखते हैं कि प्रश्नों के उत्तर देते समाधान तलाश तलाशते 18 अध्याय के गीता का संरक्षण हो गया शिक्षकों को अपने छात्रों को विषय संबंधित करियर के बारे में तो बताना ही चाहिए और साथ-साथ व्यवसाय और एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में उपयोगी कौशलों से भी परिचित करवाना चाहिए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पुष्पा किसपोटा बी,.एड. प्रभारी डॉ. डी.के. बोदेले IQAC समन्वय श्रीमती शेफाली मिश्रा, एम.एड. प्रभारी डॉ. अर्चना वर्मा, श्रीमती कल्पना देशमुख, श्रीमती शांतवना शुक्ला, डॉ भावना बैरागी, श्रीमती रुक्मणी सोनी, सुलभा उपाध्याय, श्वेता सिंह एवं स्वीटी चंद्राकर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन गाइडेंस काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती धारा बेन के द्वारा किया गया।
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर में हुआ फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में इंटरनल क्वालिटी असेसमेंट सेल द्वारा तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन आई.टी.एम. यूनिवर्सिटी के सहयोग से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत "शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया की गुणवत्ता में सुधार करने की तकनीकें", के मुख्य विषयवस्तु के साथ महाविद्यालय के शिक्षकों एवं एम.एड. के प्रशिक्षणार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ । संस्था की प्राचार्य पुष्पा किस्पोट्टा के मार्गदर्शन और आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी शेफाली मिश्रा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। प्राचार्य ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम से शिक्षकों को लाभ उठाकर उसका संपादन जमीनी स्तर तक करने और अपने अध्ययन और विकास पर अधिकाधिक ध्यान देने की बात कही। आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी ने कार्यक्रम के सभी सूत्रधारों का परिचय कराते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया तथा तीन दिवसीय कार्यक्रम के घटकों से परिचित कराते हुए संवाद, अधिगम परिणामों और मेंटरिंग एवं काउंसलिंग के अंतर्गत विचार कौशल, समस्या समाधान बहु-विधा और नवाचारी दृष्टिकोण को सार रूप में समझाया । उक्त कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार के रूप में आई.टी.एम. बिजनेस यूनिवर्सिटी मुंबई की प्रोफेसर दीप्थि राघवेन्द्र, आई.टी.एम. यूनिवर्सिटी रायपुर की महानिदेशक लक्ष्मी मूर्ति, यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गुंजन मिश्रा और यासीन शेख उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सूत्रधार के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जाने माने डायलॉग क्रिएटर नीदरलैंड के कन्सियस कन्सल्टिंग के सी.ई.ओ. हिड्डे वेन डर पोल ऑनलाइन जुड़े। उन्होंने एक घंटे के ऑनलाइन सत्र में विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराया जो शिक्षकों के विकास में अहम योगदान देने वाले साबित होंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अकादमिक सदस्य एवं एम.एड. के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
नाटक में दिखाया बिरसा मुंडा का जीवन, उनके योगदान की कहानी।
सिटी रिपोर्टर | शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बिरसा मुंडा के जीवन का संक्षिप्त परिचय देते हुए नाटक के माध्यम से उनकी वीरगाथा को प्रस्तुत किया। नाटक भगवान बिरसा मुंडा के जन्म से लेकर के उनके स्वतंत्रता से संबंधित संघर्ष और माता-पिता से आज्ञा लेकर स्वतंत्रता सेनानी के रूप में भागीदार होने के लिए मृत्यु तक का दृश्य नाटक के माध्यम से मार्मिक रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य जे.एक्का, डॉ. सीमा अग्रवाल मौजूद थे।
courtsey : www.bhaskar.com
बलौदा बाज़ार: पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोसमंदी व रसौटा में शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर से बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्राध्यापको द्वारा सामुदायिक सहभागिता जनपहल सूक्ष्म नियोजन के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम 9 से 14 जनवरी तक आयोजित किया गया जिसमे चतुर्थ दिवस छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई और छात्र-अध्यापकों की हौसला अफजाई की।
विधायक ने अतिथियों सहित सर्वप्रथम माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र अधयापकों द्वारा प्रेरणा गीत एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। ज्ञात हो कि बीएड के छात्रों द्वारा पांच दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसमे छात्र-अध्यापकों द्वारा प्रभातफेरी से शुभारंभ कर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे शासकीय कार्यालयों स्कूल, आंगनबाड़ी सहित गली-मोहल्लों की साफ सफाई कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही घर-घर जाकर लोगों से आवश्यक जानकारियाँ लोगो के माध्यम से ली जा रही है। छात्र-अध्यापकों द्वारा नुक्कड़, नाटक, गीतों के माध्यम से लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं उनके द्वारा आमलोगों से सीधे संवाद कर ग्रामीण परिवेश से संबंधित समस्याओं का निराकरण कैसे किया जाता है और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कैसे किया जाता है , जानने का प्रयास किया जा रहा है, शिक्षा और समाज का संबंध कैसे हो सकता है, के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव लिया जा रहा है।
इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने समस्त छात्राध्यापकों को बधाई दिए एवं कहा कि शिक्षा का हमारे जीवन मे विशेष महत्व है जिससे ब्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षा ही समाज के विकास का आधार है।यदि शिक्षा को समाज के साथ जोड़ दे तो समाज के हर समस्या का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्राम रसौटा व कोसमंदि के स्कूलों में ही रहकर वह शिक्षा प्राप्त की हैं और आज वह जिस मुकाम पर हैं, माता-पिता, गुरुओं व ग्रामवासियों का आशीर्वाद का ही परिणाम है।उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी संघर्ष व पहलुओं को आमजनों के बीच मंच से साझा किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों से जीवन मे लक्ष्य निर्धारित कर मन लगाकर पढ़ाई करने अनुरोध किया।विधायक शकुन्तला साहू ने छात्राध्यापकों से कहा कि समुदाय के साथ रहकर शिक्षा का प्रचार प्रसार करने, लोगों की समस्याएं जानने व समाधान करने का प्रयास करने , आमजनों में स्वच्छता, ब्यसनो के प्रति जागरूक करने से निश्चित ही आप सभी मे ब्यक्तित्व कौशलों का विकास हुआ होगा, आप सभी पांच दिवसीय शिविर में सीखी गई बातों व अनुभवों के आधार पर भविष्य में बच्चों के शिक्षा व उनके सर्वांगीण विकास में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी छात्राध्यापकों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
*विधायक शकुन्तला साहू ने इस अवसर पर ग्राम रसौटा में मिडिल स्कूल में बाउंड्रीवाल में तार फेंसिंग कराने, स्कूल परिसर में कांक्रीटीकरण के लिए 5 लाख, खेल सुविधा प्रदान करने , प्राथमिक शाला में सर्वसुविधायुक्त शौचालय निर्माण कराने एवं किचन शेड (लागत 1 लाख) निर्माण कराने की घोषणा की।*
कार्यक्रम में उपस्थित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जे एक्का एवं सहायक प्राध्यापक डॉ लता मिश्रा ने जन पहल सूक्ष्म नियोजन कार्यक्रम के उद्देश्यों को विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि इसके माध्यम से शिक्षा और समुदाय को आपस मे जोड़ना है। इससे छात्राध्यापक समुदाय के बीच रहकर उनकी समस्याओं को जानकर समाधान का प्रयास कर सकेंगे एवं प्राप्त अनुभव से आगे बच्चों के सर्वांगीण विकास में भागीदारी बनेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, सुकालू राम यदु उपाध्यक्ष कृषि मंडी बलौदाबाजार, मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, शारदा साहू उपाध्यक्ष साहू समाज भवानीपुर परिक्षेत्र, दिलेश्वरी बंजारे, श्रीमती जे एक्का प्राचार्य शास. शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर, डॉ लता मिश्रा सहायक प्राध्यापक, श्रीमती पूनम सुरेंद्र वर्मा सरपंच कोसमंदी, दीपाली डहरिया सरपंच रसौटा,हरिशंकर साहू, लीलादेवी साहू, घनश्याम वर्मा, हरिश्चन्द्र कोसले, डॉ कृपा राम साहू, राजकुमार साहू,राजेश साहू, पुरषोत्तम साहू, गणेश साहू, सुरेंद्र वर्मा, देवक राम वर्मा, तुलसी वर्मा, टीकाराम वर्मा, धर्मेंद्र घृतलहरे अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब, थानेश्वर मिश्रा, यू के नागवंशी प्राचार्य हायर सेकंडरी स्कूल कोसमंदि,मन्नू लाल साहू, जगननाथ वर्मा, ओसराम साहू, डॉ धीवर, बीरबल वर्मा प्रधानपाठक, जितेंद्र आदिल, छन्नू वर्मा, शैलेन्द्र साहू, छात्राध्यापक वीरेंद्र कुमार साहू ग्रुप लीडर कोसमंदि, बीएल टंडन, ज्योति धीरे, शारदा झारिया, लोकेश कुमार, रूपेश कुमार, भावना संगीता, श्रीमती टिकेश्वरी साहू ग्रुप लीडर रसौटा, गौकरण साहू, अवधेश कुमार साहू, वरुण वर्मा, विपला लकड़ा एवं अन्य छात्राध्यापक, स्कूली बच्चे, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Video Courtsey : Click Here to View the Video
courtsey : www.shubhsanket.org
गिजू भाई विषय वस्तु आधारित नाट्य मंचन।