शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में आज दिनांक 23/0 2/19 को मुक्ता फाउंडेशन द्वारा बच्चों के लैंगिक शोषण से रोकथाम एवं भय मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मुक्ता फाउंडेशन के संचालक डॉक्टर श्रीमती एन.वी. अश्वनी साइकोलॉजिस्ट,कु. शिवानी श्रीवास्तव चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट एवं डॉक्टर श्रीमती एस. श्रीवास्तव चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट ने छात्राध्यापकों को बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक शोषण से अवगत कराया गया। हम अभी तक केवल गुड टच एवं बैड टच के बारे में बच्चों को बताते हैं परंतु लैंगिक शोषण करने वाले स्पर्श किये बिना भी अपनी अश्लील हरकतों से ग्रुमिंग द्वारा लैंगिक शोषण करते हैं तथा मानसिक प्रताड़ना देते हैं । उनसे भी बच्चों को सावधान करना होगा । बच्चे अपने साथ होने वाले लैंगिक शोषण से संबंधित कोई बात नहीं कर पाते हैं परंतु कुछ संकेत जरूर देते हैं उन विभिन्न प्रकार के संकेतों को सभी शिक्षकों एवं पालकों को समझने की जरूरत है । यह संकेत कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे अचानक व्यवहार में परिवर्तन, किसी वस्तु पर गुस्सा निकालना, कोई नई हरकत करना इत्यादि इसके लिए बच्चों को डांटने के बजाय उन्हें समझने की जरूरत है लैंगिक शोषण केवल लड़कियों का ही नहीं होता बल्कि लड़कों के साथ भी होता है। अतः उन्हें भी सावधान करने की जरूरत है बच्चों को सेफ्टी रूल्स से अवगत करा कर लैंगिक शोषण की रोकथाम करने में सक्षम बनाना चाहिए इस कार्यक्रम में समन्वयक सहायक प्राध्यापक श्रीमती विजयलक्ष्मी एवं संस्था के अकादमिक सदस्य उपस्थित थे । मंच संचालन छात्राध्यापक श्री संजय इक्का कर रहे थे
शासकीय शिक्षक शिक्षा महा विद्यालय शंकर नगर रायपुर में एम. एड. 2nd सेमेस्टर के छात्राध्यापको के लिए"शोध शीर्षक चयन एवं प्रस्ताव निर्माण कार्यशाला'' का आयोजन किया गया।दिनांक 11/02/19से 15/02/19तक चलने वाले इस कार्यशाला में डॉ. एस जी शर्मा (सेवानिवृत प्राचार्य,शासकीय एल एम महाविद्यालय आमगाॅव ,गोंदिया) ने शोध संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी।जिसके अन्तर्गत शोध के शीर्षक का चयन,उद्देश्य,परिकल्पना,डाटा संग्रहण,गणना एवं निष्कर्ष से संबंधित छात्राध्यापकों के जिज्ञासा का समाधान किया गया । इस दौरान डाॅ एस जी शर्मा एवं समन्वयक स. प्रा. श्रीमती विजयलक्ष्मी ने प्रत्येक छात्राध्यापक द्वारा लाये गए 5-5 शीर्षकों में से उपयुक्त शीर्षक का चुनाव किया ।शीर्षक का चुनाव करते समय छोटी - छोटी बातों पर विशेष ध्यान दिया गया जैसे सही शब्दों का चयन , प्रतिदर्श का चुनाव ,सही प्रश्नों का निर्माण करना आदि। इस अवसर पर संस्था केसभी एकेडेमीक सदस्यों का मार्गदर्शन मिला।
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में दो दिवसीय कार्यक्रम 2 व 3 फरवरी 2019 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात दिनांक 05फरवरी से उत्साह व उमंग के साथ छात्राध्यापक खेल के मैदान में उतर आए थे । खिलाड़ी खेल के मैदान में अपने कौशलों को प्रदर्शित किए। कहीं क्रिकेट तो कहीं व्हालीबाल तो कहीं बैडमिंटन खेल खेले जा रहे थे । इनके साथ ही टेबल टेनिस, कैरम,एंव शतरंज में भी तथा 100 मीटर दौड़ ,200 मीटर दौड़, तवा पेंक और गोला फेंक पर भी अपना प्रदर्शन दिखाए। यह सभी प्रतियोगिताएं महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग हुए। जिसके प्रथम दिवस में चारों सदनों सत्यम, शिवम, सुंदरम व मधुरम का लीग मैच हुआ जिससे चयनित खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिए। इस तरह अधिक से अधिक छात्राध्यापकों को अपने खेल में कौशल दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ ।जिसका समापन 12 फरवरी को हुआ।विभिन्न खेलों में परिणाम इस प्रकार हैं।पुरूष वर्ग व्यक्तिगत व युगल खेलों में सत्यम सदन प्रथम- 3, द्वितीय -3, शिवम सदन प्रथम -2, द्वितीय- 2 सुन्दरम सदन प्रथम -1, द्वितीय- 4, मधुरम सदन प्रथम -5, द्वितीय -2 में विजयी रहे।इसी प्रकार महिला वर्ग व्यक्तिगत व युगल खेलों में सत्यम सदन प्रथम-3,द्वितीय-7,शिवम सदन प्रथम-6,द्वितीय-3,सुन्दरम सदन प्रथम-1,मधुरम सदन प्रथम -1 द्वितीय-1 में विजयी रहे। वहीं पर व्हालीवाल पुरूष वर्ग में सुन्दरम सदन प्रथम व सत्यम् सदन द्वितीय स्थान पर रहे,महिला वर्ग में शिवम सदन प्रथम व सत्यम् सदन द्वितीय स्थान पर रहे । क्रिकेट पुरूष वर्ग में सत्यम सदन प्रथम व सुन्दरम सदन द्वितीय स्थान पर रहे तथा महिला वर्ग में सत्यम प्रथम स्थान पर व शिवम द्वितीय प्राप्त किया ।खेल प्रतियोगिता में छात्राध्यापकों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा देखी गई।सभी टीम भावना से खेल रहे थे।एक दुसरे के जीत में खुश हो रहे थे।विभिन्न विधाओं मेंअपनी सक्रिय सहभागिता दिए।अब छात्राध्यापक ताजगी के साथ अध्यापन की ओर लौटे।
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 2 व 3 फरवरी 2019 आज डाइट रायपुर के परिसर में जारी रहा। कल 2 फरवरी को इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रेमसाय सिंह शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया था । महाविद्यालय परिसर छात्राध्यापकों के उत्साह व उल्लास से सराबोर है महाविद्यालय के समस्त छात्राध्यापकों को चार सदनों सत्यम, शिवम, सुंदरम एवं मधुरम में बांटा गया है। जिसमें नृत्य, गीत, वादन, प्रहसन, एकल अभिनय आदि की विभिन्न विधाओं में अधिक से अधिक छात्राध्यापक भाग ले सकें। उनकी प्रतिभाओं को मंच मिले और उनका उत्साह बढ़े,जिससे वे स्कूलों में जाकर इन विधाओं को सीखने सिखाने की प्रक्रिया से जोड़कर स्कूली शिक्षा को तनाव मुक्त कर सकें। सर्वप्रथम चारों सदनों की समस्त प्रस्तुतियां महाविद्यालय स्तर पर संपन्न हुई ।चयनित प्रस्तुतियों को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थान प्राप्त हुआ। इस तरह हर स्तर पर प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने के मौके उपलब्ध कराए गए ।आज 3 फरवरी को एकल नृत्य, युगल नृत्य , एकल अभिनय, प्रहसन वादन में एकल तबला, एकल हारमोनियम ,समूह वादन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई ।वादन विधा के लिए थीम नियत की गई थी।इस थीम का विषय महाविद्यालय में प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना और राष्ट्रगीत थे। वादन के सुमधुर सुरों ने दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकल नृत्य के अंतर्गत सत्यम सदन ने पिया तोसे नैना लागे रे ,शिवम सदन ने शांताकाराम, सुंदरम सदन ने होठों पर ऐसी बात तथा मधुरम सदन ने अप्सरा आली प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी। युगल नृत्य प्रतियोगिता अपनी पूरे जोशो खरोश पर रही। सत्यम सदन ने नैनों वाली ने, शिवम सदन ने राजस्थानी फोक तथा सुंदरम सदन ने मोर मन के सुआ गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। एकल अभिनय में सभी सदनों ने अपनी प्रस्तुति दी। ये प्रस्तुतियाॅ अधिकतर बेटी, दहेज जैसे मुद्दों पर आधारित रही। प्रहसन के विषय भी समाज में होने वाली विसंगतियों पर आधारित रहे ।सत्यम सदन चरणदास चोर, शिवम ने जुलूस, सुंदरम ने जामुन का पेड़ तथा मधुरम सदन ने ख्वाहिश विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी ।ज्वलंत मुद्दे पर आधारित इन प्रहसनों को दर्शकों की सराहना मिली ।आज के कार्यक्रम के निर्णायक श्री अख्तर अली ,श्री साकेत ठाकुर तथा श्रीमती रचना मिश्रा रही ।कार्यक्रम का समन्वय व्याख्याता श्रीमती लता मिश्रा और उनकी टीम ने किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ डी के बोदले एवं डाॅ सीमा अग्रवाल ने किया। इस पूरे कार्यक्रम के पीछे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेश शिवहरे की प्रेरणा एवं संकल्पना रही। महाविद्यालय के समस्त सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।इस अवसर पर छ.ग. प्रशासन अकादमी के डायरेक्टर श्री सुभाष मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर के प्रांगण में दिनांक 30 जनवरी 2019 को नव गठित छात्रसंघ का शपथग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
संस्था के प्राचार्य डॉ योगेश शिवहरे ने सभी पदाधिकारियों को अपने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। छात्रसंघ अध्य्क्ष के रूप में एम एड अंतिम वर्ष के छात्र श्री रमेश नंद और उपाध्य्क्ष
एम एड प्रथम वर्ष के छात्र श्री सुधाकर पांडेय चुने गए ।इसके अतिरिक्त अन्य कार्यभार हेतु सचिव एवं उपसचिव का चुनाव किया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौराम संस्था के सभी प्राध्यापक गण और स्टाफ़ मौजूद था।