महाविद्यालय में जीवन कौशल विकास कार्यशाला दिनांक 02.01.2017 से 14.01.2017 तक
हाईस्कूल स्तर पर जीवन कौशल विकास हेतु माड्यूल लेखन कार्यशाला का आयोजन दिनांक 02.01.2017 से 14.01.2017 तक किया जा रहा है। इसके द्वारा हाईस्कूल स्तर के विद्यार्थी जीवन कौशलों में प्रशिक्षित हो सकेंगे, दैनिक जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकेंगे तथा ज्ञान, दृष्टिकोण व कौशल तीनों में संतुलन बना सकेंगे।
महाविद्यालय में गाइडेंस एवं काउंसिलिंग कार्यशाला दिनांक 02.01.2017 से 06.01.2017 तक
महाविद्यालय में दिनांक 02.01.2017 से 06.01.2017 तक विद्यालयों में गाइडेंस एवं काउंसिलिंग सेल की स्थापना की प्रक्रिया को कार्यरूप में परिणित करने हेतु माॅड्यूल निर्माण करने के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें गाइडेंस व काउंसिलिंग की आवश्यकता क्षेत्र प्रक्रिया तथा कौशल के विषय में चर्चा कर संदर्शिका का विकास किया जाएगा।
दिनांक 19.12.2016 से 23.12.2016 तक
महाविद्यालय में केन्द्र प्रवर्तित योजना के अंतर्गत 19.12.2016 से 23.12.2016 तक प्रदेश के कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विज्ञान विषय के नवीन पाठ्य पुस्तकों के शिक्षण अधिगम प्रक्रिया हेतु उपयुक्त उपागम विकसित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें विज्ञान विषय के स्त्रोत व्यक्तियों के द्वारा गतिविधि आधारित शिक्षण अधिगम प्रक्रिया प्रदेश के विद्यालयों में सुनिश्चित करने हेतु संदर्शिका का विकास किया जा रहा है।
महाविद्यालय में दिनांक 26.11.2016 को संविधान दिवस मनाया गया जिसमें पूर्वान्ह 11ः00 संविधान का प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया इसके पश्चात् अपरान्ह 3ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी के व्यक्तित्व एवं योगदान पर आधारित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।