दिनांक 25.11.2016 एवं 26.11.2016 को शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर में दो दिवसीय क्रियात्मक शोध कार्यशाला (प्रतिवेदन लेखन) का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शोध, नवाचार एवं मूल्यांकन प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डाॅ. श्रीमती प्रतिभा देवांगन ने 5 जिलों से आये हुए 25 प्रतिभागियों को क्रियात्मक शोध प्रतिवेदन लेखन के पदों को विस्तारपूर्वक बताया है तथा प्रतिवेदन लेखन में ली जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया सभी प्रतिभागियों ने प्रतिवेदन लेखन कर सारांश जमा किये।
महाविद्यालय के NAAC द्वारा बी++ GRADE
दिनाक 3.10.16 एवं 4.10.16 को NAAC की PEER TEAM के द्वारा महाविद्यालय का निरिक्षण किया गया था जिसका परिणाम 18TH MEETING OF STANDING COMMITEE (5TH NOV.2016) को प्राप्त हुआ जिसके महाविद्यालय के C.G.P.A. 2.83 एवं GRADE B++ प्राप्त हुआ |
" राष्ट्रीय एकता सप्ताह"
दिनांक 31.10.2016 से 6.11.2016 तक
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर " राष्ट्रीय एकता सप्ताह" के अंतर्गत तात्कालिक भाषण/ निबन्ध स्पर्धा का आयोजन किया गया |
क्रियात्मक अनुसन्धान कार्यशाला का दो दिवसीय आयोजन
दिनांक 26.व 27 अक्टूबर 2016
क्रियात्मक अनुसन्धान कार्यशाला का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 26.व 27 अक्टूबर 2016को किया गया|इस कार्यशाला में हाईस्कूल व हायरसेकण्ड्री के व्यख्याता ने अपनी प्रतिभागिता दी| इस कार्यशाला में डाटा एनालिसिस एवं रिपोर्ट राइटिंग पर डॉ. N. K. Gupta एसोसिएट प्रोफेसर ने बताया , इस कार्यकर्म में संचालन समन्यवक डॉ. श्रीमती प्रतिभा देवांगन ने किया |
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला
दिनांक 4से 7 अक्टूबर 2016
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेले का आयोजन जांजगीर चाम्पा में किया गया था | जिसमें महाविद्यालय से तत्कालीन भाषण में भारती दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | सहायक शिक्षण सामग्री वाणी मसीहा ने दिव्तीय एवं प्रीति जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | प्रश्न मंच में पूनम साहू एवं प्रवीण वेजने ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|