महाविद्यालय के NAAC द्वारा बी++ GRADE
दिनाक 3.10.16 एवं 4.10.16 को NAAC की PEER TEAM के द्वारा महाविद्यालय का निरिक्षण किया गया था जिसका परिणाम 18TH MEETING OF STANDING COMMITEE (5TH NOV.2016) को प्राप्त हुआ जिसके महाविद्यालय के C.G.P.A. 2.83 एवं GRADE B++ प्राप्त हुआ |
" राष्ट्रीय एकता सप्ताह"
दिनांक 31.10.2016 से 6.11.2016 तक
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर " राष्ट्रीय एकता सप्ताह" के अंतर्गत तात्कालिक भाषण/ निबन्ध स्पर्धा का आयोजन किया गया |
क्रियात्मक अनुसन्धान कार्यशाला का दो दिवसीय आयोजन
दिनांक 26.व 27 अक्टूबर 2016
क्रियात्मक अनुसन्धान कार्यशाला का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 26.व 27 अक्टूबर 2016को किया गया|इस कार्यशाला में हाईस्कूल व हायरसेकण्ड्री के व्यख्याता ने अपनी प्रतिभागिता दी| इस कार्यशाला में डाटा एनालिसिस एवं रिपोर्ट राइटिंग पर डॉ. N. K. Gupta एसोसिएट प्रोफेसर ने बताया , इस कार्यकर्म में संचालन समन्यवक डॉ. श्रीमती प्रतिभा देवांगन ने किया |
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला
दिनांक 4से 7 अक्टूबर 2016
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेले का आयोजन जांजगीर चाम्पा में किया गया था | जिसमें महाविद्यालय से तत्कालीन भाषण में भारती दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | सहायक शिक्षण सामग्री वाणी मसीहा ने दिव्तीय एवं प्रीति जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | प्रश्न मंच में पूनम साहू एवं प्रवीण वेजने ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|
साझा पहल के तहत महाविद्यालय में Pioneer Award 2016
दिनांक 01.10.2016
साझा पहल प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के भौतिक स्वरुप रूपान्तरित किया गया हें| जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेश शिवहरे व प्रभारी आचार्य श्री सुनील मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यपूर्ण हुआ |
इस कार्य के लिए महाविद्यालय द्वारा सभी संकाय सदस्यों व छात्राध्यापको को Pioneer Award 2016 से नवाजा गया|
इस कार्य में विशेष सहभागिता प्रदान करने वाले छात्राध्यापको को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया|इस अवसर मे SCERT के संयुक्त संयोजक श्री लकड़ा जी CTE रायपुर के प्राचार्य डॉ. योगेश शिवहरे डाइट रायपुर के प्राचार्य श्री आर के वर्मा सभी संकाय सदस्य व् छात्राध्यापक उपस्थित थे|