In Govt College of Teacher Education, Raipur a 3 days’ workshop (from 18.07.2016 to 21.07.2016) on module development for library was held.
In this workshop from “NGO – Room to Read” Mr. Zenith Zonah (programme office), Mrs. Manju Garg, and Mr. Hemant Kumar Sahu trained the academic staff, B.Ed. and M.Ed. students of the college for the development of training module regarding enhancement of interest of school teachers and students towards library.
क्रियात्मक अनुसंधान कार्यशाला
24.06.2016 से 29.06.2016
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकरनगर, रायपुर में दिनांक 24.06.2016 से 29.06.2016 तक क्रियात्मक अनुसंधान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में स्त्रोत व्यक्ति के रूप में डाॅ. एन.के. गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, एन.सी.ई.आर.टी., नई दिल्ली उपस्थित थे। इस कार्यशाला की समन्वयक डाॅ. श्रीमती प्रतिभा देवांगन थी।
इस कार्यशाला में पांच जिले दुर्ग, धमतरी, बेमेतरा, राजनांदगांव एवं महासमुन्द के 32 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी।
क्रियात्मक अनुसंधान सरल एवं सहज प्रक्रिया है। शिक्षक विद्यालय सम्बंधी छोटी-छोटी समस्याओं को क्रियात्मक अनुसंधान द्वारा हल कर सकता है तथा अपने अध्ययन में सुधार लाने के उद्देश्य से क्रियात्मक अनुसंधान कर सकता है।
जनसंख्या शिक्षा एवं सतत् विकास
दिनांक: 22 जून, 2016
कोर क्रियान्वयन समूह की एडव्होकेसी बैठक
जनसंख्या शिक्षा एवं सतत् विकास के सन्दर्भ में जागरूकता एवं संवेदनशीलता के विकास एवं व्यवहार में परिवर्तन के लिए शाला, संकुल, विकासखण्ड, जिले एवं राज्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं हेतु एक दिवसीय एडव्होकेसी बैठक आयोजित की गई।
एडव्होकेसी बैठक में कुल 10 डाइट के प्रकोष्ठ प्रभारी, बी.आर.सी. एवं हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल के व्याख्याता कुल 23 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
एस.सी.ई.आर.टी., रायपुर के जनसंख्या शिक्षा एवं सतत् विकास के समन्वयक एवं सहायक समन्वयक ने भी कोर क्रियान्वयन समूह को मार्गदर्शन एवं सुझाव दिए। ताकि छत्तीसगढ़ प्रदेश की समस्त शालाओं में स्वस्थ्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हो जिससे जनसंख्या शिक्षा एवं सतत् विकास के प्रति जागरूक एवं संवेदनशीलता का विकास हो। 10 जिलों की कार्ययोजना निर्माण पश्चात् आभार प्रदर्शन के साथ एडव्होकेसी बैठक सम्पन्न हुई।
आज दिनांक 21.06.2016 को महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, योग प्रशिक्षक श्री बी.पी. तिवारी के नेतृत्व में महाविद्यालय के अकादमिक स्टाफ एवं SCERT, रायपुर के स्टाफ ने योगाभ्यास किया.
योगाभ्यास में विविध आसन जैसे-शशकासन, ताड़ासन, मंडूकासन, पद्मासन, शवासन, अर्ध पद्मासन, अनुलोम-विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास किया गया. योगाभ्यास कार्यक्रम का समापन भजन एवं शांति पाठ से हुआ.
महाविद्यालय में कबीर जयंती पर डॉ. श्रीमती सीमा अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बी.एड. एवं एम.एड. के प्रशिक्सर्थियो द्वारा संत कबीर दास के जीवन एवं रचनाओ पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त अकादमिक सदस्य उपस्थित रहे.