साझा पहल के तहत महाविद्यालय में Pioneer Award 2016
दिनांक 01.10.2016
साझा पहल प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के भौतिक स्वरुप रूपान्तरित किया गया हें| जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेश शिवहरे व प्रभारी आचार्य श्री सुनील मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यपूर्ण हुआ |
इस कार्य के लिए महाविद्यालय द्वारा सभी संकाय सदस्यों व छात्राध्यापको को Pioneer Award 2016 से नवाजा गया|
इस कार्य में विशेष सहभागिता प्रदान करने वाले छात्राध्यापको को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया|इस अवसर मे SCERT के संयुक्त संयोजक श्री लकड़ा जी CTE रायपुर के प्राचार्य डॉ. योगेश शिवहरे डाइट रायपुर के प्राचार्य श्री आर के वर्मा सभी संकाय सदस्य व् छात्राध्यापक उपस्थित थे|
जोन स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2016
दिनाक15 सितम्बर2016 को इस महाविदालय में जोन स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला का आयोजन किया गया |
इस कथानक था-"राष्ट्रनिर्माण के लिए विज्ञान, तकनीकी और गणित मोडल निमार्ण हेतु 06 उपकथानक इस प्रकार थे 1. स्वास्थ्य,२. उद्योग,3. यातायात एवं संचार, 4. स्थायी पर्यावरण के लिए नवीनीकृत संसाधनों का नवाचार,5. खाद्य उत्पादन एवं सुरक्षा के लिए नवाचार6. देनिक जीवनमें गणितीय हल|
इस कार्यकम में रायपुर, बलोदा बाजार,महासमुंद.एवं गरियाबंद जिले के शालाये विधार्थीयो शिक्षको ने प्रतिभागिता दी |
इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेश शिवहरे एवं डाइट प्राचार्य श्री आर. के वर्मा के कर कमलो से संपन्न हुआ | पुरस्कार वितरण श्री आर. के वर्माके कर कमलो से संपन्न हुआ
महाविद्यालय में Financial Literacy Programme
आज दिनांक 15.09.2016 को महाविद्यालय में SEBI के तत्वावधान में Financial Literacy Programme - "A Step towards Financial Wellness" का आयोजन किया गया जिसमे वितीय साक्षरता के संबध में जागरूकता की जानकारी श्री सिधांत अग्रवाल के द्वारा प्रशिक्षथियो की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया | कार्यक्रम में समस्त अकादमिक सदस्य तथा बी.एड. एवं एम. एड. के प्रशिक्षथियो उपस्थित रहे|
महाविद्यालय में परामर्श सेवाएँ
महाविद्यालय में दिनांक 14.09.2016 से 19.09.2016 तक परामर्श सेवाओं के तहत जिले के निजी विद्यालयों केशिक्षको /प्रतिनिधियों को 05 दिवसीय "साझा पहल" कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है|
महाविद्यालय में "पालक" सम्मेलन
दिनांक 09.09.2016 से 10.09.2016
महाविद्यालय में अध्यनरत प्रशिर्क्षर्थियो के पालको का सम्मेलन महाविद्यालय में दिनांक 09.09.2016 से 10.09.2016को आयोजित किया गया जिसमें पालकों के सुझाव आमंत्रित किये गये एवं महाविद्यालय का फीडबैक लिया गया|